Sab tv के पॉपुलर कॉमेडी शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बात बात पर दुनिया हिला देने वाले गोल्डन अवार्ड विनर और तूफान एक्सप्रेस न्यूज़ पेपर के वरिष्ठ युवा पत्रकार यानी कि पोपटलाल का शो के सेट पर हो गया एक बड़ा पंगा | और ये पंगा इतना बड़ा हो गया है कि पोपटलाल को शो के सेट से बाहर निकाल दिया गया है अपनी शादी का बेसब्री से इंतजार करने वाले पोपटलाल यानी कि श्याम पाठक को लेकर एक चौंकाने वाली ख़बर आ रही है श्याम पाठक पर शो के Producer asit modi जम कर भड़क गए हैं और गुस्से में आकर उन्होंने श्याम पाठक को सेट से बाहर निकाल दिया |
श्याम पाठक अब शो का हिस्सा नहीं होंगे:
क्योंकि प्रोडूसर असित मोदी के साथ विवाद करने के बाद श्याम पाठक को शो से बाहर कर दिया गया है अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर show maker के भड़कने की वजह क्या है तो हुआ कुछ यूं है कि श्याम पाठक हाल ही में जेठालाल यानि दिलीप जोशी के साथ एक इवेंट के लिए London गए थे | दोनों ही एक्टर London में भारतीय मूल के लोगों के लिए एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए लंदन पहुंचे थे अब दिलीप जोशी ने तो लंदन जाने की इनफार्मेशन शो के मेकर्स को पहले ही दे दी थी जबकि श्याम पाठक ने इस बात की कोई भी जानकारी शो मेकर्स को नहीं दी |
श्याम पाठक ने कोई भी जानकारी शो मेकर्स को नहीं दी:
यानी कि श्याम बिना शो मेकर्स को बताएं शूटिंग से गायब थे और श्याम की कोई जानकारी ना होने की वजह से शो के मेकर्स उनका शूटिंग पर घंटों इंतजार करते रहे |और उसके बाद जब शाम वापस आए और उनसे इस बारे में मेकर्स ने बात की तो Producer और श्याम के बीच झगड़ा हो गया जिसके बाद असित मोदी ने श्याम को सेट से घर वापस जाने को कह दिया और हमेशा अपने छाते के साथ घूमने वाले पोपटलाल को घर वापस जाना पड़ा |
इसी वजह से उन्हें कुछ दिन अपने घर पर बैठना पड़ा:
जिसके बाद पोपटलाल को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने असित मोदी से अपने व्यवहार और गलती के लिए माफी मांगी | अब अगर असित मोदी ने श्याम को माफ कर दिया जिस की संभावना ज्यादा है तो हो सकता है कि पोपटलाल शो में वापस आ जाए | तो देखना दिलचस्प होगा कि बात बात पर हर बात को कैंसल करने वाले वरिष्ठ युवा पत्रकार पोपटलाल का शो से बाहर जाना कैंसिल होता है या नहीं |