अक्सर हम पूजा घर में कई भगवान की मूर्तियां रखते हैं और सुबह शाम उनकी पूजा अर्चना करते हैं पर क्या आपको पता है कि कुछ भगवान की मूर्तियां ऐसी होती है जिसे घर के मंदिर में कभी नहीं रखना चाहिए | जी हां यह सच है अगर आप इन मूर्तियों को अपनी पूजा घर में रखते हैं तो इससे आपके घर की सुख-शांति खत्म होने लगती है और घर के लोगों पर इसका बुरा असर पड़ने लगता है हम जाने-अनजाने जानकारियों के अभाव में यह गलतियां कर बैठते हैं और सोचते हैं कि हमने तो सब कुछ अच्छा किया है | पर फिर भी हमें परेशानियों का सामना क्यों करना पड़ रहा है तो चली आपको बताते हैं कि भगवान की वह कौन सी मूर्तियां है जो घर में कभी नहीं रखनी चाहिए |
1.इनमें से सबसे पहला है नटराज भगवान की मूर्ति
नटराज नृत्य कला के देवता है लगभग हर क्लासिकल डांसर की घर में आपको नटराज की मूर्ति रखें मिल जाती है लेकिन नटराज की मूर्ति में भगवान शिव तांडव नृत्य की मुद्रा में है जो कि विनाश का परिचायक है दावा किया जाता है कि इस की मूर्ति को पूजा घर में रखने से अशांति का माहौल उत्पन्न होता है | और लोगों में अधिक गुस्सा पैदा होता है इसीलिए धर्म गुरुओं का मानना है कि नटराज भगवान की मूर्ति कभी भी पूजा घर में नहीं रखनी चाहिए |
2.भगवान भैरव की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार भगवान भैरव की मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए वैसे तो भैरव भगवान शिव का ही एक रुप है तंत्र मंत्र द्वारा इसकी साधना की जाती है भैरव की मूर्ति घर में रखने से घर में अशांति का माहौल उत्पन्न होने लगता है इस कारण से वास्तु शास्त्र के अनुसार भैरव की मूर्ति को घर में रखना वर्जित माना गया है |
3.भगवान शनि देव की मूर्ति
सूर्य भगवान के पुत्र शनि देव की मूर्ति को भी घर में कभी नहीं रखनी चाहिए माना जाता है कि शनि की दशा सबसे खराब होती है और उसकी मूर्ति को घर में रखने से घर का माहौल खराब होने लगता है और घर में अशांति फैलती है | और इसी कारण से शनिदेव की पूजा घर के बाहर मंदिरों में की जाती है और इसका प्रसाद भी घर पर नहीं लाया जाता है |
4.राहु केतु की फोटो या मूर्ति
राहु केतु की फोटो को घर में कभी ना लाएं राहु केतु को सबसे ज्यादा षड्यंत्रकारी और बुरा माना जाता है कहा जाता है कि यह दोनों ही बेहद छल वाले और कपट करने वाले थे | उनकी मूर्ति रखने से घर में छल कपट पैदा होता है और घर पर रहने वालों की मानसिकता पर बुरा असर पड़ता है | वैसे तो और भी बहुत सारे भगवान की मूर्तियां है जिसे घर में नहीं रखनी चाहिए और विशेषकर हमने जो आपको 14 मूर्तियों के बारे में बताया उसे घर में कभी न रखें ताकि हम उन अनचाही परेशानियों से बच सके जो हम जानकारियों के अभाव में करते हैं |